Vivo X21 Review: ‘अपने सेग्मेंट में दूसरों से एक कदम आगे’ - pravin ninave चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन X21 लॉन्च कर दिया है. वीवो ऐसी कंपनी है जिसने पहली बार मार्केट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लेकर आ रही है. इससे पहले रिपोर्ट्स आती रहीं कि ऐपल अपने iPhone X में ये टेक्नॉलॉजी दे सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. Vivo X21 की कीमत 35,990 रुपये है. हम इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे दूसरे स्मार्टफोन्स से कैसे अलग है Vivo X21 -- परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी के दावों पर कितना खरा उतरता है ये स्मार्टफोन -- फोटोग्राफी के लिहाज से कैसा परफॉर्म करता है वीवो का ये स्मार्टफोन -- डिस्प्ले, डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में कैसा है ये स्मार्टफोन और अपने प्रतिदंवदियों के सामने कहां ठहरता है ये फोन क्या अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ट्रेंड सेट कर सकता है? -- इन सब के अलावा बैटरी परफॉर्मेंस और ऐप यूजर इंटरफेस के बारे में भी आप इस रिव्यू में बढ़ेंगे Vivo X21 Review: ‘अपने सेग्मेंट में दूसरों से एक कदम आगे’ - pravin ninav...
Pravin Ninawe is a Very Famous businessman, also an Social Worker. Pravin Ninawe likes excitement very much, so he has had a very interesting Social Working & Marketing life so far. Pravin Ninawe was born in 1965. He grew up in a traditional family and received his education at Nagpur University, where he start a small business at the age of sixteen. Pravin Ninawe started his first company when he was seventeen. Now he runs many different companies.
Comments
Post a Comment