Vivo X21 Review: ‘अपने सेग्मेंट में दूसरों से एक कदम आगे’ - pravin ninave
चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन X21 लॉन्च कर दिया है. वीवो ऐसी कंपनी है जिसने पहली बार मार्केट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लेकर आ रही है. इससे पहले रिपोर्ट्स आती रहीं कि ऐपल अपने iPhone X में ये टेक्नॉलॉजी दे सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Vivo X21 की कीमत 35,990 रुपये है.
हम इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे
दूसरे स्मार्टफोन्स से कैसे अलग है Vivo X21
-- परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी के दावों पर कितना खरा उतरता है ये स्मार्टफोन
-- फोटोग्राफी के लिहाज से कैसा परफॉर्म करता है वीवो का ये स्मार्टफोन
-- डिस्प्ले, डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में कैसा है ये स्मार्टफोन और अपने प्रतिदंवदियों के सामने कहां ठहरता है ये फोन
क्या अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ट्रेंड सेट कर सकता है?
-- इन सब के अलावा बैटरी परफॉर्मेंस और ऐप यूजर इंटरफेस के बारे में भी आप इस रिव्यू में बढ़ेंगे
Vivo X21 Review: ‘अपने सेग्मेंट में दूसरों से एक कदम आगे’ - pravin ninave
इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है. Vivo V9 अगर आपने देखा है तो आप इसे उस स्मार्टफोन से रिलेट कर पाएंगे डिजाइन में. हालांकि कंपनी ने इस बार रियर पैनल पर काम किया है और इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया है. इसे होल्ड करना आसान है और यूज करने में अच्छी फील भी आती है.
यह फोन स्लीक यानी पतला है और इसमें ब्लैक एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन का बैक ग्लास का है और पीछे से इसके सिरे कर्व्ड हैं जिससे इसे होल्ड करना काफी आसान है. दाईं तरफ वॉल्यू रॉकर कीज और लॉक बटन हैं, जबकि बाईं तरफ कोई भी बटन नहीं मिलता है. सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे बॉटम में ठीक यूएसबी जैक के बगल में. रियर पैनल पर आपको डुअल वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलता है जिसके नीचे एसईडी फ्लैश है.
Vivo X21 Review: ‘अपने सेग्मेंट में दूसरों से एक कदम आगे’ - pravin ninave
Comments
Post a Comment